SC-ST ACT पर करणी सेना ने भरी हुंकार !

Spread the love

फिल्म पद्मावती के विरोध को लेकर एकजुट हुई करणी सेना अब SC ST एक्ट के विरोध में बड़ा बिगुल फूंकने की तैयारी में है..जी हाँ करणी सेना के स्थापना दिवस पर करणी सेना बड़ा बड़ा आयोजन कर रही है..इस दौरान प्रमुखता से पद्मावत, आरक्षण और SC ST एक्ट की समीक्षा की जाएगी…..करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेन्द्र कालवी ने SC ST एक्ट पर जाँच के बाद गिरफ्तारी की बात कही और सवर्ण शब्द को एक गाली बताया.

वही लोकेन्द्र कालवी ने आरक्षण को लेकर संविधान में संशोधन की बात कही…और उदाहरण देकर आरक्षण की व्यवस्था पर चिंता जाहिर की….वही कालवी ने आगामी चुनाव को लेकर भी राजनितिक पार्टियों को बड़ा संकेत देते हुए कहा कि जो पार्टी हमारा साथ देगी हम उसका समर्थन करेंगे…

वही करणी सेना के संरक्षक कालवी ने ये भी स्पष्ट किया कि SC ST एक्ट पर भारत बंद सिर्फ करणी सेना का नहीं था..इसमें सभी संगठनों का साथ था…..वही कालवी ने ये भी कहा कि अगर SC ST एक्ट के लिए सिर कटवाना पड़ा तो वो भी करेंगे

कुल मिलाकर करणी सेना आरक्षण और sc st एक्ट को लेकर पूरी तरह मैदान में है जिसने अभी साफ़ नही किया है की वह किस पार्टी को अपना समर्थन देगी या फिर खुद अपने प्रत्याशी उतारेगी, लेकिन करणी सेना के मैदान में आने से भाजपा और कांग्रेस दोनों के वोटो पर असर पड़ सकता है..

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED