ग्वालियर। सोमवार को दलितों द्वारा भारत बंद के दौरान फैली हिंसा को देखते हुए प्रशासन की दूसरे दिन मंगलवार को भी हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में एहतियातन बरतते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जारी रखी है. इस दौरान स्कूल-कॉलेज और शराब की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए है.
वही ग्वालियर में दूसरे दिन कर्फ्यू में एक घंटे की ढील दी गई, जबकि भिंड और मुरैना में कर्फ्यू जारी है. राज्य में सोमवार को भड़की हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे.
गौरतलब है कि सोमवार को एससी-एसटी अत्याचार निवारण एक्ट में हुए संशोधन के विरोध में आयोजित भारत बंद के दौरान प्रदेश के कई शहरों भारी हिंसा और तनाव के हालात रहे. खासकर मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल बुरी तरह हिंसा की चपेट में आ गए. हिंसा के दौरान पूरे प्रदेश में 7 लोगों की जान गई. यही वजह है कि प्रशासन ने सुरक्षा
को देखते हुए दूसरे दिन प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जारी रखी है.
COMMENTS