सागर- सागर में धरना प्रदर्शन कर रही छात्राओं के साथ महिला टीआई द्वारा धमकाने का वीडियो सामने आया है। थाना प्रभारी छात्राओं को एफआईआर कर करियर बर्बाद करने की धमकी दे रही हैं।
सागर में गर्ल्स छात्रावस की समस्याओं को लेकर छात्राए भारी बारिश में 5 घंटे से विश्विद्यालय कार्यालय के सामने धरने पर बैठी रहीं, इस दौरान पुलिस का अमानवीय बर्ताव देखने को मिला। अपना हक मांग रही छात्राओं से मोतीनगर थाना प्रभारी संगीता सिंह ने छात्रा का मुंह पकड़कर बदतमीजी की।
इतना ही नहीं तभी दूसरी टीआई मैडम आती है और छात्राओं को खुलेआम धमकी देते हुए कहती है कि एक एफआईआर कर करियर बर्बाद कर देंगी।
कुल मिलाकर भले ही प्रदेश सरकार पुलिस को मानवता का पाठ पढ़ाने की बात कहती हो, लेकिन पुलिस के आला अधिकारी कितनी सभ्य है ये सागर की इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है।
COMMENTS