पीरम के चौकीदार कैम्पेन पर सिंधिया का निशाना !

पीरम के चौकीदार कैम्पेन पर सिंधिया का निशाना !
Spread the love

मध्यप्रदेश- (गुना)कांग्रेस के फायरब्रांड नेता सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया, इस दौरान उन्होंने बूथ मैनेजमेंट के साथ साथ पीएम मोदी के चैकीदार कैंपेन पर जमकर निशाना साधा।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे कांग्रेस के लोकप्रिय और फायरब्रांड नेता सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय निकालकर अपने संसदीय क्षेत्र दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

इस दौरान सिंधिया ने मोदी सरकार के मैं भी चैकीदार कैंपेन पर निशाना साधते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।

सिंधिया ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट सिखाया साथ ही यह भी बताया की हर एक मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक ले जाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है,

साथ ही सिंधिया ने कहा जिस प्रकार आपने मध्यप्रदेश से शिवराज सिंह की बोरिया बिस्तर बांधकर रवाना कर दिया, इस बार मोदी जी को हम सबको मिलकर दिल्ली से रवाना करना है। वही सिंधिया ने ऐलान किया कि जो भी पोलिंग कार्यकर्ता सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा हम उसे मंच पर स्थान देकर सम्मानित करेंगे।

कुल मिलाकर पोलिंग बूथ पर पार्टी के लिए अपना खून-पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं को सिंधिया ने न सिर्फ बूथ की रणनीति बनाई बल्कि हर एक कार्यकर्ता की रिचार्ज करने के साथ जीत का मंत्र दिया

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED