भोपाल . उपचुनाव के परिणाम आने के बाद अब एकबार फिर राजधानी भोपाल के सियासी गलियारों में हलचलें तेज हो गई हैं। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को एक दिवसीय भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वो मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान से मुलाकात करेंगे । तय कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया और सीएम के मुलाकात का वक्त करीब एक घंटे तक का है । कहा जा रहा है कि इस दौरान सिंधिया मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडल में अपने लोगों को शामिल करने की चर्चा कर सकते हैं। क्योंकि सिंधिया समर्थक तीन मंत्री इस चुनाव में हारे हैं और दो मंत्रियों ने परिणाम के पहले इस्तीफा दे दिया था। हालांकि सिंधिया की मुख्यमंत्री से इस मुलाकात को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी का कहना है कि पार्टी में सभी नेता एक दूसरे से मिलते जुलते रहते हैं। इसका दूसरा कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। दरअसल सिंधिया विधानसभा सत्र से पहले अपने दोनों चहेते तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को शिवराज कैबिनेट में शामिल करवाना चाहते हैं।
5000on
Not found any post
COMMENTS