इंदौर : मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में इन दिनों देहव्यापार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है. स्पा सेंटर की आड़ में जिस्म के सौदागर हुस्न का काला कारोबार करने लगे है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने विजयनगर इलाके में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. इस खुलासे के बाद स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे है.
वीडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लीक करे-
https://www.youtube.com/watch?v=FeACBgVI40M&feature=youtu.be
दरअसल इंदौर का सबसे वीआईपी इलाका विजयनगर में खुले रॉयल थाई स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का गंदा खेल चल रहा था. पुलिस ने जब छापा मारा तो चमचमाते माल की काली हकीकत सामने आ गई. पुलिस ने मौके से 10 लड़कियां और 9 लड़कों को गिरफ्तार किया.
सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद सवाल उठने लगे है कि स्पा सेंटर की इस काली हकीकत से पुलिस अभी अभी वाकिफ हुई है या फिर आरसे से उन्हें पता है. जिस्मफरोशी को लेकर डीआईजी पहले ही निर्देश दे चुके है कि जिस थाने में सेक्स रैकेट का खुलासा होगा उस थाने के प्रभारी पर कार्रवाई होगी. लिहाजा अब देखना होगा कि विजयनगर थाना प्रभारी पर डीआईजी का एक्शन क्या होगा.
COMMENTS