एमपी में गरमाया शशि थरूर का बयान ,राहुल की शिवभक्ति पर संबित का तंज !

Spread the love

भोपाल |मध्यप्रदेश की महाभारत में कांग्रेस नेता शशि थरूर के शिवलिंग वाले बयान ने तूल पकड़ लिया,भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी से शशि थरूर के इस्तीफे की मांग की है.

मध्यप्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे बयानबाजी का दौर भी तेज हो रहा है,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के शिवलिंग और पीएम मोदी वाले कथित बयान को लेकर राहुल गांधी को निशाने पर लिया,दरअसल थरूर ने मोदी को शिवलिंग पर बैठा बिच्छू बताया था जिसे हटाया नहीं जा सकता और ना ही चप्पल से मारा जा सकता है। इसे लेकर भाजपा हमलावर हो गई…

संबित पात्रा ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उज्जैन में महाकाल के दरबार में पहुंच रहे हैं, वहीं उनकी पार्टी के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा कि थरूर ऐसा बयान देकर भगवान शिव और हिन्दू समाज का अपमान किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी अपमान किया है। राहुल गांधी उन्हें तुरंत बर्खास्त करें।

गौरतलब है कि एक तरफ राहुल गांधी मंदिर मंदिर घूमकर सत्ता की वापसी का आशीर्वाद मांग रहे है वही दूसरी तरफ कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी पार्टी के किए धरे पर पानी फेर रही है,ऐसे में शशि थरूर का बयान राहुल की स्पीड पर ब्रेक लगा सकता है

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED