भोपाल |पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के पिता के दुःखद निधन की ख़बर मिलते ही बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भोपाल स्थित उनके निवास पर पहुंचे, इस दौरान शिवराज कैलाश के गले लग रो पड़े ।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेम सिंह चौहान का कल निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मुम्बई में निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर भोपाल लाया गया, आज उनके शव को जनता के दर्शन के लिए शिवराज के भोपाल स्थित बंगले पर रखा गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने वहां पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी दौरान कैलाश विजयवर्गीय भी शिवराज सिंह चौहान के भोपाल के बंगले पर पहुंचे, कैलाश विजयवर्गीय को देखते ही शिवराज सिंह चौहान उनके गले लगे और फूट-फूटकर रो पड़े। इस दृश्य को जिसने भी देखा उसकी आंखे नम हो गई।
शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय बहुत पुराने मित्र है, यह एक अलग बात है कि भाजपा की अंदरुनी राजनीति में दोनों एक-दूसरे के विरोधी है। इसके बावजूद एक-दूसरे से सुख-दु:ख में कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा होना दोनों की आदत है। वैसे कैलाश भी दुःख की घड़ी में हमेशा शिवराज के साथ खड़े नजर आते हैं यही वजह है कि जैसे ही दुःख भरे क्षण में दोनों मिले तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं ।
COMMENTS