पोस्टर से गायब रहा शिवराज का फोटो !

पोस्टर से गायब रहा शिवराज का फोटो  !
Spread the love

भोपाल | युवा है जरूरी लेकिन शिवराज से क्यों है दूरी ,जी हां ऐसा ही कुछ नजारा नजर आया भाजपा इंदौर के युवा संसद कार्यक्रम में ..जहाँ मंच लगे पोस्टर से एक बार फिर पूर्व सीएम शिवराज सिंह का फोटो गायब रहा जिसके बाद से ही सवाल उठने लगा है आखिर शिवराज सिंह से क्यों दूरी बना रही है भाजपा ?

मध्य प्रदेश की सियासत में 3 बार मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह अब खुद अपनी पार्टी में अनदेखी का शिकार हो रहे है …ताजा मामला इंदौर में हुए भाजपा के युवा मोर्चा के युवा संसद कार्यक्रम की जहां मंच पर लगे बड़े पोस्टर में तमाम बड़े नेताओं का फोटो नजर आ रहा है लेकिन एक बार फिर शिवराज का फोटो पोस्टर से नदारत रहा ..लेकिन सवाल उठता है क्या भाजपा में शिव का राज खत्म करने की कोई सोची समझी साजिश हो रही है …जरा आप भी देख लीजिये युवा संसद का यह पोस्टर .
वही जब इस पुरे मामले पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय से पूछा गया की आखिर शिवराज सिंह चैहान का पोस्टर से फोटो क्यों गायब था …इस पर उन्होंने कहा की हमने ध्यान नहीं दिया है यदि ऐसा हुआ है तो हम बात करेंगे ….

बहरहाल यह कोई पहला मामला नहीं है ऐसा ही एक वाकया भोपाल में मन की बात की रथो के दौरान भी आई थी जब शिवराज का फोटो पोस्टर से गायब था ….वही लोकसभा चुनाव में नेताओं की लिस्ट में भी उनका नाम १३वें नंबर पर आना चर्चा का विषय बना हुआ था…इन सब बातों से तो यही लगता है भाजपा में अंदरखाने सब ठीक नहीं चल रहा है …ऐसे में यदि समय रहते इस मुद्दे पर मंदतन नहीं किया गया तो निश्चित तौर पर इसका नुकसान प्रदेश भाजपा को उठाना पड़ सकता है …क्योकि शिवराज की लोकप्रिता प्रदेश में अभी भी बाकि नेताओं से ज्यादा है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED