शिव’राज’ का पशु प्रेम, एम्बुलेंस 108 की तर्ज पर शुरू होगी यह सुविधा

शिव’राज’ का पशु प्रेम, एम्बुलेंस 108 की तर्ज पर शुरू होगी यह सुविधा
Spread the love

भोपाल : विधानसभा परिसर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई . बैठक में कई अहम् प्रस्तावों पर मुहर लगी . इसमें सबसे अहम ये रहा कि शिवराज अब 108 हेल्पलाइन की तर्ज पर पशुओं के उपचार के लिए हेल्पलाइन शुरू करेगी. पशुओं के उपचार के लिए टोल फ्री नंबर 1962 होगा. पशुओं की सहायता के लिए पूरे प्रदेश में 15 अगस्त से 1962 हेल्पलाइन शुरू करने के प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में पास कर दिया गया है. इसके अलावा भोपाल गैस त्रासदी के कारण पीड़ित बच्चों की किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट को लेकर नीति बनाए जाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में पारित किया गया है.

कैबिनेट बैठक में गैस पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए नई उपचार नीति लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इसके तहत अब प्रदेश और देश के सरकारी अस्पतालों में किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट में आने वाला खर्च राज्य सरकार उठाएगी. गैस राहत विभाग किडनी ट्रांसप्लांट के लिए चिरायु के साथ अनुबंध किया है. वहीं, लिवर ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली के आईएलबीएल के लिए एनओसी दी जा रही है. इसके अलावा नेतृत्व विकास परियोजना के तहत SC / St छात्रों को ट्रेनिंग दी जायेगी. 10 वीं के मेधावी छात्रों को इसका फायदा मिलेगा. शासकीय स्कूलों में सेटेलाईट शिक्षा वर्चुअल क्लास की नीति के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूर किया गया है.

इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी-

-महर्षि बाल्मीकि प्रोत्साहन योजना को जारी रखने पर मंजूरी

-पवई सिंचाई परियोजना का बजट बढ़ाया गया

-राज्य दलहन संघ के 11 कर्मचारियो के संविलयन को मंजूरी

-गैस पीड़ित के किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट के लिए नई नीति को मंजूरी

-बैतूल जिले के सारणी में सतपुड़ा ताप विद्युत ग्रह की दो यूनिट बंद करने का प्रस्ताव

-पशुओं की सहायता के लिए पूरे प्रदेश में 15 अगस्त से 1962 हेल्पलाइन होगी शुरू

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED