शिवराज ने मनाया 60वां जन्मदिन,बर्थडे पर शिवराज का अनूठा संकल्प !

शिवराज ने मनाया 60वां जन्मदिन,बर्थडे पर शिवराज का अनूठा संकल्प !
Spread the love

भोपाल | मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का 5 मार्च यानी मंगलवार को जन्मदिन है, शिवराज सिंह चैहान ने संकल्प लिया है कि इस बार वो एक नए तरीके से अपना जन्मदिन मनाएंगे. लिहाजा उन्होंने गरीबों के लिए अपने स्मृति चिन्हों को नीलाम कर दिया…

शिवराज सिंह चैहान 13 वर्षों तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और इस दौरान उन्हें देश-विदेश से सैकड़ों तोहफे और स्मृति चिन्ह मिले हैं. वही बतौर मुख्यमंत्री शिवराज ने गरीबों के लिए कई योजनाए शुरू की….मदद के लिए रहत कोष से पैसे भी दिए लेकिन सत्ता जाने के बाद भी शिवराज का गरीबों के प्रति लगाव कम नहीं हुआ…यही वजह है की शिवराज सिंह चैहान ने इस बार अपने जन्मदिन के मौके पर बतौर मुख्यमंत्री रहते मिले तोहफों और स्मृति चिन्हों को बेच दिया है. अपने जन्मदिन पर शिवराज एक नए संकल्प के तहत असहाय और गरीब पीड़ितों के इलाज के लिए एक गैर राजनैतिक कोष की स्थापना करने जा रहे हैं….

शिवराज सिंह चैहान की मानें तो बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने कोशिश की थी कि गरीब और असहाय लोगों की सहायता की जा सके और इसलिए समाज के इस तबके के लिए कई योजनाएं बनाईं. अब वो मुख्यमंत्री नहीं हैं, लेकिन गरीबों के लिए कुछ करने की इच्छा अभी भी है. इसलिए मुख्यमंत्री के तौर पर मिले स्मृति चिन्हों को दान करके जो राशि एकत्र होगी उससे निर्धन और असहाय पीड़ितों की सहायता की जाएगी…शिवराज ने इसके लिए समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य लोगों से भी अपील की है कि वो इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ें ताकि ज्यादा से ज्यादा असहाय लोग इसका लाभ ले सकें.
बता दें कि शिवराज सिंह चैहान का आज 60वां जन्मदिन है. उन्होंने अपने घर भी एक कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें दान किए जाने वाले स्मृति चिन्हों से जमा हुई राशि से कोष की स्थापना की जाएगी

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED