भोपाल . सूबे के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कश्मीरी पंडितों को लेकर बड़ा बयान दिया है। गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कश्मीरी पंडितों को लेकर कहा है कि मध्य प्रदेश में रह रहे निर्वासितों की रोशनी एक्ट के तहत यदि कश्मीर में जमीन हड़पी गई है तो वे गृह मंत्रालय में आवेदन करें। गृह मंत्री ने कश्मीर छोड़कर मध्यप्रदेश में बसे कश्मीरी पंडितों से अपील की है कि यदि जम्मू कश्मीर में उनकी जमीन पर कब्जा हुआ है तो वह इसकी जानकारी दें। राज्य सरकार उन्हें उनका हक दिलाने का प्रयास करेगी। साथ ही उन्होंने रोशनी एक्ट को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बता दें कि मध्यप्रदेश में कश्मीरी पंडितों के करीब 700 ऐसे परिवार रह रहे हैं जो वहां अपनी संपत्ति औऱ ज़मीनें छोड़ आए हैं। अकेले भोपाल में इस वक्त ऐसे करीब डेढ़ सौ कश्मीरी पंडितों के परिवार हैं जो 1989 में जम्मू-कश्मीर छोड़कर मध्यप्रदेश में बस गए थे।
5000on
Not found any post
COMMENTS