शिवराज ने करवाया महाराज को इंतजार, 10 मिनट में ही खत्म हुई मुलाकात!

शिवराज ने करवाया महाराज को इंतजार, 10 मिनट में ही खत्म हुई मुलाकात!
Spread the love

भोपाल .  सोमवार का दिन सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान औऱ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की  बीच हुए मुलाकात के नाम रहा। मुलाकात को लेकर शुरू से ही मीडिय़ा में कयासों का दौर चल रहा था। सीएम आवास पर हुई इस हाई प्रोफाइल सियासी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच निगम-मंडलों में नियुक्ति और कैबिनेट विस्तार को लेकर बातचीत हुई है। हालांकि शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थक कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ऐसी किसी बातचीत से इनकार किया है।

इस बीच मुलाकात को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। दरअसल महाराज को सीएम हाउस में शिवराज का करीब 40 मिनट इंतजार करना पड़ा। दोनों नेताओं के बीत हुई मुलाकात महज 10 मिनट में ही खत्म हो गई।  हालांकि पूर्व मंत्री और सिंधिया के करीबी तुलसीराम सिलावट ने ऐसी बातों को निराधार बताया है।  बता दें कि सिंधिया के सीएम शिवराज के साथ मुलाकात को शुरू से ही कैबिनेट विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार में समय लग सकता है मगर जब भी विस्तार होगा सिंधिया खेमे के ये दो रत्न विधायक तुलसी सिलावट और गोविंदसिंह राजपूत को पहले मंत्री बनाया जाएगा।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED