सागर. विधानसभा चुनाव से पहले जनता का आशीर्वाद लेने निकले मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा देश के सबसे सुरक्षित शहर सागर पहुंची तो उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान सीएम ने राजा महाराजा अटैक करते हुए कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि एक राजा और दूसरा महाराजा भाजपा को हराने के लिए समन्वय कर रहे है.
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के नेता बिना कुर्सी के जी नही पा रहे है, 15 सालों से सत्ता से बाहर रहने की वजह से वे बेचैन हो गए है इसलिए मुझे गालियां दे रहे है. सागर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मंच पर गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, मंत्री गोपाल भार्गव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
COMMENTS