भोपाल- अपनी मधुर मुरली से सबको मोहने वाले, गोपियों के साथ रास रचाने वाले श्री कृष्णा का जन्मोत्सव देशभर में बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में भोपाल के बरखेड़ी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं सचिन यादव ने जन्माष्टमी मनाई.
भोपाल के बरखेड़ी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण और राधा का श्रृंगार किया गया और माखन मिश्री के साथ 56 भोग भी लगाया. इस दौरान राजनीतक विचारधारा से परे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री सचिन यादव ने एक साथ भगवान की पूजा अर्चना की.
वहीं कृषि मंत्री सचिन यादव ने जन्माष्टमी के पर्व पर देश की तरक्की के लिए भगवान श्री कृष्ण से कामना की.
कुल मिलाकर जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास और पारम्परिक तौर से मनाई गई.
COMMENTS