इंदौर | इंदौर से लगातार 8 बार की सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की चिट्ठी जैसे ही मीडिया में पहुंची, मानो इंदौर में भू-चाल सा आ गया …तो वही अब पुरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बयान देते हुए ताई को अपनी माँ समान बताया..
सन 1989 से भाजपा का अभेद किला रही इंदौर सीट से ताई के चुनाव न लड़ने के बाद ….ताई समर्थक निराश हो गए, विरोधी सक्रिय हो गए. विपक्ष ने चुटकी ली और यहां तक की ताई को अपने दल में आने न्यौता तक दे डाला,तो वही पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह ने ताई की जमकर तारीफ की….उनके योगदान को अद्वितीय बताया साथ ही शिवराज ने हजारो कार्यकर्ताओं को साथ-साथ ताई को अपनी माँ समान बताया ,.,,,
ताई की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की वे लगातार 8 बार से इंदौर लोकसभा सीट से सांसद रही है तो वही वही उनके चुनाव न लड़ने के ऐलान के बाद बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाएं भावुक हो गयीं. उनकी आंखों से आंसू छलक उठे. …ताई का सम्मान पार्टी के साथ साथ विपक्षी दल के नेता भी करते है …. .बहरहाल अब उनकी जगह कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार यह प्रश्न अब हर इंदौर वासी के जहन में है ..
COMMENTS