भोपाल- प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने भोपाल में होर्डिंग लगाकर कमलनाथ सरकार के 8 महीनो की उपलब्धियों को गिनाया है. इसे लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है.
राजधानी भोपाल में उस समय सियासत गरमा गई जब प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शहरयार खान ने कांग्रेस के आठ महीनो के कामकाज को होर्डिंग के सहारे गिनाया. पूर्व की शिवराज सरकार से कमलनाथ के कामों की तुलना करता हुआ ये होर्डिंग पीसीसी के बाहर लगा है जिसमे नाथ सरकार के अभी तक किए सभी कार्य दिखाए गए हैं. वहीं शिवराज सिंह चौहान के 13 साल के कार्यकाल की गलतियों को होर्डिंग में बताया है.
वहीं होर्डिंग लगाने वाले कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान पिछले आठ महीनो से प्रदेश की जनता में भ्रम फैला रहे हैं. लेकिन प्रदेश की जनता को हकीकत बताना हमारा कर्त्तव्य है. सीएम कमलनाथ के प्रदेश की बागडोर संभालते ही किसानों का कर्जा माफ़ हुआ है. उसके बाद से प्रदेश में विकास निरंतर जारी है.
कांग्रेस कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगते ही भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार की आठ महीने की नाकामी जनता के सामने पहले से ही है. जनता सब जानती है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने आते ही तबादला उद्योग चलाकर डाका डाला है. कांग्रेस सरकार का किसान कर्जमाफी योजना भी ज़ीरो साबित हुई है.
वही इसे लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है. शिवराज ने पूछा कि 8 महीने में कमलनाथ सरकार की कौनसी उपलब्धि है जिसने जनता को राहत दी है..प्रदेश में विकास पूरी तरह ठप्प है.
कुल मिलाकर कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे इस होर्डिंग से प्रदेश की राजनीती में सरकार के काम को लेकर एक बार फिर हलचल पैदा हो गई. दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे की सरकार के कामकाजो को लेकर सवाल उठाने लगे हैं.
COMMENTS