मंत्रियों को शिवराज की लास्ट WARNING, कर्ज माफ नहीं किया तो, किसी को मेरे इलाके में घुसने नहीं दूंगा !

मंत्रियों को शिवराज की लास्ट WARNING, कर्ज माफ नहीं किया तो, किसी को मेरे इलाके में घुसने नहीं दूंगा !
Spread the love

सीहोर :- कमलनाथ सरकार को घेरने का अब मामा शिवराज मन बना चुके हैं, लगातार प्रदेश के अलग- लाग मंचो से कभी राहुल गांधी.तो कभी सीएम कमलनाथ को किसान कर्जमाफी को लेकर चेतावनी दे रहे हैं, लेकिन इस बार शिवराज मामा ने एक बड़ी चेतवानी दे डाली है.दरअसल, मामा ने अपने गृह जिले सीहोर के नसरुल्लागंज में कमलनाथ सरकार के मंत्रियो को सीधे-सीधे चेतावनी दी हैं.शिवराज सिंह ने कहा किसान कर्ज माफी करो. नहीं तो ऐलान कर दूंगा कोई मंत्री मेरे क्षेत्र में नहीं घुसे.जगह- जगह काले झंडे दिखाए जायेंगे.आइये आपको सुनाते शिवराज सिंह चौहान की एंग्री मैन स्पीच.

शिवराज सिंह यही नहीं रुके उन्होंने कहा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि, अगर 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो 11 दिन दे मुख्यमंत्री बदल देंगे, मध्यप्रदेश में 10 महीने की सरकार हो गई, तो 1 महीने कम से कम 30 मुख्यमंत्री बदलना चाहिए, अब तक कांग्रेस सरकार ने कोई भी काम नहीं किया, किसान परेशान है.

वही मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैं इन गांवों का दौरा करने आए हूं. लोगों की समस्याओं को सुनने आए हूं, कांग्रेस सरकार को अब किसानों को सोयाबीन का मुआवजा देने से रही, उन्होंने जो वादे किए थे वह भी पूरे नहीं किए.

कुल मिलाकर, शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है की आगामी दिनों यदि किसानों का कर्ज माफ नहीं होता है तो वो सड़को पर उतरेंगे.यही नहीं मामा के इलाके में कमलनाथ सरकार के मंत्रियो की नो एंट्री हो जाएगी.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED