भोपाल– सीएम कमलनाथ ने अपने पुराने खास दोस्त रहे स्वर्गीय संजय गांधी के नाम पर मिशन पर्यावरण शुरू किया है। इस मुहिम के जरिए हर साल पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे लेकर शिवराज ने पलटवार किया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ अपने पुराने दोस्त स्वर्गीय संजय गांधी के नाम पर पहली स्कीम शुरू करने जा रहे हैं। इसका नाम ‘संजय गांधी पर्यावरण मिशन’ दिया गया है। इस मिशन के तहत हर साल पांच करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक विभाग सहयोग देंगे। राज्य सरकार मिशन के नाम पर अलग से कोई बजट नहीं रखेगी, लेकिन विभाग अपने बजट से ग्रीन प्लांटेशन के नाम पर कुछ राशि का प्रावधान करेंगे, जिससे मिशन का काम होता रहे। मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने इसको लेकर बैठक भी की। पर्यावरण के प्रमुख सचिव पंकज अग्रवाल को इसका कन्वीनर बनाया गया है।
वही संजय गांधी के नाम पर योजना शुरू करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है, शिवराज ने कहा कि कमलनाथ पिछली सरकार की तमाम योजनाओं पर अपनी ब्रांडिंग करना चाहते हैं।
कुल मिलाकर स्वर्गीय संजय गांधी के नाम पर योजना शुरू होने से पहले ही सूबे की सियासत गरमा गई है।
COMMENTS