नसरुल्लागंज- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान अपने पिता के सदस्यता अभियान का टारगेट पूरा करने के लिए जोर लगा रहे है. लिहाजा उन्होंने नसरुल्लागंज क्षेत्र में बैठक ली.
प्रदेश में भाजपा का सदस्य्ता अभियान जोरो पर हैं. इस अभियान को लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता बैठक लेते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में नसरुल्लागंज के कम्युनिटी हॉल में भाजपा ने सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की. इस बैठक को पूर्व सीएम शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय चौहान ने भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को संबोधन किया.
कार्यक्रम के बाद कार्तिकेय ने मीडिया से चर्चा में बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता के कुशल कार्यों की बदौलत हम सदस्यता अभियान के आंकड़े से बहुत नजदीक हैं. बुदनी मंडल में हमें 10000 का लक्ष्य दिया गया था जिसे पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रयास से 8000 तक पूरा कर दिया गया है.
आपको बता दे कि राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अब पूरे देश मे 4 करोड़ से ज्यादा सदस्य जुड़ चुके हैं. कुल मिलाकर इस बैठक का उद्देश्य भाजपा सदस्य्ता अभियान की चमक जनता तक पहुंचाना रही.
COMMENTS