इंदौर. अष्टसिद्धि दायक..गणपति.. सुख समृद्धि..यश ऐश्वर्य…वैभव.. संकट नाशक…ऋण हरता…विद्या बुद्धि…और ज्ञान के देवता गणपति का आगमन हो चुका है.देशभर में गणेश उत्सव की धूम है. वहीँ प्रसिद्द मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है साथ ही इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में हर तरफ भक्ति और उत्साह का माहौल है.
शुभ मुर्हत के साथ खजराना गणेश मंदिर में प्रदेश सरकार के मंत्रियों और जिला कलेक्टर ने पूजा अर्चना के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत की. इस दौरान कमलनाथ सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट…गृहमंत्री बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने खजराना गणेश मंदिर में मौजूद रहे.
आपको बता दे कि इस मौके पर गजानंद को सवा लाख मोदक का भोग लगाया गया.जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव और मंदिर प्रशासक निगमायुक्त आशीष सिंह ने गणेशजी के मस्तक पर धवज अर्पित किया. वहीँ खजराना के राजा के दरबार में मंत्रियों के साथ-साथ कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे.
COMMENTS