छिंदवाड़ा | मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के मद्देनजर कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने भी अब मैदान संभाल लिया है,इसी कड़ी में पंजाब सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने शायराना अंदाज में छिंदवाड़ा जनसभा को सम्बोधित किया.
बता दें मध्यप्रदेश में चुनाव तारीख में अब एक सप्ताह से भी काम समय बचा है लिहाजा मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार अपने परवान पर है कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में विधानसभा प्रत्याशी दीपक सक्सेना के लिए आमसभा को किया सम्बोधित किया,इस दौरान सिद्धू अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए,उन्होंने एक के बाद एक एक शेर सुनाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा,तो वही ठीक पहले मंच पर आते वक़्त बल्ले से छक्के मारने का एक्शन करते हुए नजर आए,इस दौरान जनता सिद्धू मय हो गई.
अपने बेबाक़ बोल और दमदार क्रिकेट कमेंट्री के लिए प्रसिद्ध कांग्रेस मंत्री सिद्धू ने एक और जहां शायराना अंदाज में कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते नजर आए तो वही शायराना अंदाज में शिवराज सरकार पर तीखे वार भी किए.
सिद्धू ने प्राधनमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए जनधन योजना,नोट बन्दी को जनहित के लिए नुकशान दायक बताया,सिद्धू यही नहीं रुके उन्होंने प्रधान मंत्री मोदी के 56 इंच चुटकी लेते हुए कहा कि जब नीरव मोदी देश का पैसा लेकर भाग रहा था,तब कहा गया था 56 इंच का सीना.
कुल मिलाकर वनवास पूरा करने की आस में खड़ी कांग्रेस,अपने अस्तित्व के इस चुनाव में पूरा ज़ोर लगाते हुए नजर आ रही है,बहरहाल देखना दिलचल्प होगा सिद्धू के इस शायराना अंदाज का कितना फायदा कांग्रेस को चुनाव में मिलता है.
COMMENTS