भोपाल | नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि राहुल गाँधी बनेंगे… वही अपने पिता के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि जो ऊपर से आदेश आएगा उसका पालन किया जाएगा.
मध्यप्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस में अब लोकसभा चुनाव के बलिए सरगर्मिया बढ़ गई है…मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने मिशन 2019 को लेकर कहा है कि इस बार नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं यूपी में सीट बंटवारे को लेकर मंत्री जयवर्धन ने कहा कि राहुल गांधी ने यूपी की जिम्मेदारी प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ में दी है और पूरा विश्वास है कि इस बार कांग्रेस की अच्छी सीटें आयेंगी….
वही कांग्रेस के सियासी चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी सुगबुगाहट तेज होने लगी है….जिसे लेकर बेटे जयवर्धन ने कहा कि हाईकमान का जो आदेश होगा, उसका पालन किया जायेगा.
कुल मिलाकर अब देखना होगा कि क्या राहुल गाँधी मिशन 2019 जीतने के लिए बड़े चेहरों पर दांव लगाते है या नहीं …
COMMENTS