भोपाल |सूबे की राजनीती में स्पोकपर्सन पॉलिटिक्स देखने को मिल रही है…भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रदेश में एंट्री के बाद कांग्रेस ने भी ने अपनी राष्ट्रिय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को मध्यप्रदेश के दंगल में उतार दिया है
प्रदेश की चुनावी नूरा-कुश्ती में अपने अपने योद्धाओं को मैदान में उतारने में दोनों की प्रमुख पार्टिया कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती लिहाजा अब कांग्रेस की राष्ट्रिय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को मध्यप्रदेश चुनाव में मीडया की कमान सौंपी है, इसी कड़ी में आज उज्जैन पहुची , प्रियंका ने उज्जैन पहुच कर मिडिया से चर्चा की और केंद्र सरकार पर तीखे वार किये.
प्रियंका चत्रुवेदी 29 अक्टूम्बर को राहुल गाँधी के दौरे को देखते हुए आज उज्जैन पहुची और कार्यक्रम स्थल का दौरा किया इससे पहले चतुवेदी ने मिडिया से चर्चा की और चुनाव को देखते हुए भाजपा की कमिया गिनाई , प्रियंका ने कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर कहा की कांग्रेस एक जुट होकर एक विचार एक मन से सबको साथ लेकर चुनाव लडेगी , प्रियंका ने कहा मध्यप्रदेश की जनता ने भाजपा को इतने मोके दिए फिर भी वह मध्यप्रदेश को उत्तम प्रदेश नही बना पाई इसलिए इस बार कांग्रेस की सरकार बनने वाली जनता ने मन बना लिया |
कुलमिलकर राजनीतिक जंग में सब कुछ जायज़ है.शायद इसलिए प्रदेश में प्रियका की एंट्री कोई चौकाने वाली नहीं है बहरहाल सूबे की राजनीती में जुबानी जंग तेज होना लाजमी है .
COMMENTS