भोपाल– पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15वें वित्त आयोग के सदस्यों से मुलाकात की इस दौरान शिवराज ने केंद्रीय फंड में राज्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा साथ ही राज्यों से सुझाव लेकर अलग-अलग योजनाएं लागू करने की मांग भी की.
15वें वित्त आयोग के चेयरमैन और सदस्य 3 दिन के एमपी दौरे पर हैं. जहाँ वो सिर्फ राजनीतिक दलों से मुलाकात कर उनकी राय ले रहे हैं, तो सीएम और विभागों से मिल प्रदेश की वित्तिय स्थिति की जानकारी जुटा रहे हैं. इस दौरान वित्त आयोग चेयरमैन एन.के. सिंह से शिवराज सिंह चौहान ने मुलाक़ात की.
इस दौरान शिवराज ने 15वें वित्त आयोग को कई सुझाव दिए जिसमें उन्होंने कहा कि एमपी खनिज का भंडार है लेकिन इसका फ़ायदा हमें कम मिलता है, मेजर मिनरलस पर भी राज्यों का अधिकार नहीं…तो ऐसे राज्य जहाँ ग़रीबी ज़्यादा है उन्हें लेकर कुछ प्लान बनाना चाहिए.
वहीं राज्यों को बजट की राशि जल्दी देने का भी शिवराज ने सुझाव दिया और कहा कि केंद्र को जल्द राज्यों को राशि जारी करनी चाहिए ताकि वो बेहतर तरीके से विकास में उसे खर्च कर सके.
कुल मिलाकर शिवराज ने 15वें वित्त आयोग के अधिकारीयों से मुलाकात कर राज्य के हित में कई सुझाव दिए.
COMMENTS