भोपाल.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने को लेकर बड़ा संकेत देते हुए कहा है की लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो सकते है. मध्यप्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ ने बयान दिया है की देश में लोकसभा के चुनाव और मध्यप्रदेश के विधानसभा के चुनाव एक साथ हो सकते हैं. इससे देश के सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विधि आयोग के समक्ष इस बात का प्रस्ताव दिया है. इस पर कमलनाथ ने कहा कि एक महत्वपूर्ण राजनीतिक दल के मुखिया होने के नाते शाह ने प्रस्ताव दिया है तो यह अपने आप में एक गंभीर मामला है और इस बात पर विचार किया जा सकता है.
भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा मै विधानसभा चुनाव लडूंगा या नही, ये तय करूंगा, हो सकता है लोकसभा विधानसभा साथ साथ हो.मोदी सरकार जहा एक देश और एक चुनाव की पहल कर रही है. वही मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है जिसमे शिवराज सरकार ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर समिति का गठन किया. ऐसे में कमलनाथ का बयान उस समय आया है जब विधानसभा चुनाव सिर पर है.
COMMENTS