डिंडोरी में नगर परिषद अतिक्रमण को लेकर सख्त, संकट में गरीब परिवार !

डिंडोरी में नगर परिषद अतिक्रमण को लेकर सख्त, संकट में गरीब परिवार !
Spread the love

डिंडोरी- डिंडोरी में नगर परिषद ने दो महिलाओं को बेघर करने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है. जिसके बाद से दोनों परिवार सदमे में है और कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है.

आपको बता दें लमिया बाई और चमेली बाई वार्ड क्रमांक 10 निवासी को नगर पंचायत डिंडोरी ने अवैध कब्जा अतिक्रमण का नोटिस जारी कर तत्काल कब्जा हटाने का फरमान जारी किया है. नोटिस जारी होते ही दोनों परिवार परेशान हैं और सदमे में है.

पीड़ित परिवार ने बताया की वे 25 साल से यहां रह रहे है. वहीं पीड़ित परिवार की समस्या सुनते ही मौके पर वार्ड पार्षद शेफ़ी खान ने पीड़ित परिवार को दिलासा दिलाया और मामले का पटाक्षेप करने का विश्वास दिलाया.

कुल मिलाकर अब देखना होगा कि नगर निगम गरीब परिवारों को राहत देता है या नहीं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED