भोपाल : छत्तीसगढ़ के सुकमा हमले में शहीद हुए मध्यप्रदेश के दो जवानों के परिजनों को शिवराज सरकार 1 – 1 करोड़ का मुआवजा देगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि दोनों शहीदों के परिजनों को एक एक करोड़ की राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और घर भी दिया जाएगा.
गौरतलब है कि सुकमा नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हुए थे, जिनमें मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रहने वाले सीआरपीएफ के एएसआई रामकृष्णा सिंह तोमर और भिंड जिले में कांस्टेबल जितेंद्र सिंह भी शहीद हो गए. दोनों जवानों का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वीडियो देखने के लिए निचे लिंक पर क्लीक करे-
https://www.youtube.com/watch?v=uHYWhpgSVJY&feature=youtu.be
इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से इस घटना के बारे में चर्चा की है. उन्होंने कहा कि ये जवान देश की आंतरिक सुरक्षा करते हुए शहीद हुए हैं. दोनों शहीद जवानों के परिजनों को मुख्यमंत्री शिवराज ने एक करोड़ की सम्मान राशि देने की घोषणा की है.
COMMENTS