बढ़ते क्राइम से टेंशन में ताई, पढिये पूरी खबर

बढ़ते क्राइम से टेंशन में ताई, पढिये पूरी खबर
Spread the love

भोपाल : इंदौर शहर की ताई और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यदि इन अपराधों पर कठोर नियंत्रण नहीं किया गया, तो मनुष्य का मानवता पर से भरोसा उठ जायेगा। हमेशा शांत और सहज दिखने वाली ताई ने यह बाते किरार धाकड़ अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में कहीं।

उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिये आवश्यक है कि स्त्री और पुरुष दोनों ही समान रूप से सशक्त हों। समाज की कुरीतियों को समाज के द्वारा ही खत्म किया जा सकता है। सभी समाजों में एकता बहुत जरूरी है। बिखराव हमेशा असुरक्षा का भाव पैदा करता है। इस स्थिति से निपटने के लिये जरूरी है कि कानून में कठोर दण्ड के प्रावधान के साथ ही सभी धर्म और समाज एकजुट होकर इस दिशा में ठोस प्रयास करें।

इस मौके पर किरार समाज की ओर से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का शॉल, श्रीफल और स्मृति-चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED