मैहर. शक्ति का रूप मां शारदा के धाम मैहर की ख्याति पूरे देश में है। यहां हर राज्य से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। शहर हो या गांव, गरीब हों या अमीर हर वर्ग के लोगों की श्रद्धा मां शारदा के प्रति बनी हुई है। लेकिन इस आस्था पर अंधविश्वास भी भारी पड़ रहा है। मां शारदा के दरबार पर एक युवक ने ब्लेड से अपनी जीभ काटकर भेंट कर दी। जिसे पुलिस कर्मियों ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के बाद परिजनों ने आनन-फानन में खून से लथपथ युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया है। जहां युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है हालांकि ज्यादा रक्त श्राव हो जाने के कारण युवक को जिला अस्पताल सतना के लिये रेफर कर दिया गया।दरअसल मामला उस वक्त सामने आया जब ग्राम न्याचन्द जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश के रहने वाले सुरेश यादव अपने परिवार के साथ मैहर दर्शन करने पहुचे थे और माँ शारदा के दर्शन के पश्चात सीढ़ियों पर आकर ब्लेड से माँ को अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी। हालांकि परिजनों ने जब पीडित सुरेश को खून से लथपथ देखा तो शोर मचाया तो आसपास लोग जमा हो गए युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया है।
5000on
Not found any post
COMMENTS