एमपी में रहस्मयी बीमारी का खौफ700 लोग बीमार,3 की मौत

एमपी में रहस्मयी बीमारी का खौफ700 लोग बीमार,3 की मौत
Spread the love

दमोह । दमोह के नजदीक एक गांव में 700 लोगों की रहस्मयी बीमारी का पता चला हैं. रहस्यमयी बीमारी का प्रकोप तेंदूखेड़ा ब्लॉक के हरदुआ ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले हाथीघाट गांव में फैला हुआ है.पिछले 2 दिनों में इस बीमारी के चलते दो बच्चों और एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है.

बीमारी के शिकार लोगों में तेज बुखार, उल्टी और दस्त की शिकायत सामने आई है. अज्ञात बीमारी की खबर मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला व कलेक्टर जे विजय कुमार गांव की ओर रवाना हुए हैं. गांव के सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह लोधी का कहना है कि पिछले चार-पांच दिन से अचानक गांव के लोग बीमार होना शुरू हुए थे, अब उस की भयावहता सामने आने लगी है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED