एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंग

Guru Poornima 2023: इंदौर में भक्तिभाव के साथ मनाया गया गुरु-शिष्य परंपरा का पर्व, क्या कुछ रहा खास, जानिए?

गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरु की पूजा की जाती है। इस पर्व को देश में काफी धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। इस पर्व की खास मान्यता है, माना जाता है कि इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था और उनकी स्मृति में इस दिन व्यास जयंती भी लोग मनाते हैं। इसी कड़ी में राधे-राधे बाबा के आश्रम पर भी गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। देशभर के साथ ही प्रदेशभऱ में गुरू पूर्णिमा का पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर स्थित राधे-राधे बाबा आश्रम पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया, जहां बड़ी संख्या में शिष्यों ने पहुंचकर अपने गुरू राधे-राधे बाबा का पाद्य पूजन किया और आशीर्वाद लिया।

देशभर में गुरू पूर्णिमा का पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया गया, जहां इस अवसर पर ख्यात सद्गगुरु अण्णा महाराज संस्थान में गुरु पाद्य पूजन हुआ। भजन-कीर्तन कार्यक्रम के साथ ही महाप्रसादी भी रखी गई थी। इस अवसर पर सद्गुरु अण्णा महाराज के चरण छूकर शिष्य उनसे आशीर्वाद लेने के लिए कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे थे। हर गुरु पूर्णिमा पर यहां आने वाले भक्तों में सामान्यजन से लेकर राजनेता, समाजसेवी, उद्योगपति सहित कई हस्तियां गुरु महाराज से आशीर्वाद लेने आते हैं। यहां तीन दिनी आयोजन की शुरुआत शनिवार से हुई है, लेकिन सोमवार को गुरु पूर्णिमा का अलग महत्व है। इसी के चलते बड़ी संख्या में शिष्य अपने गुरू का आशीर्वाद लेने आए थे।

देशभर के साथ ही प्रदेशभऱ में गुरू पूर्णिमा का पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरू शिष्य भक्त मंडल की ओर से आचार्य अमित शर्मा का पाद पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां बड़ी संख्या में शिष्यों ने पहुंचकर आचार्य अमित शर्मा का पाद्य पूजन किया, और आशीर्वाद लिया। देशभर के साथ ही प्रदेशभऱ में गुरू पूर्णिमा का पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर में राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित श्रद्धेय सदगुरू ब्रह्मऋषि पंडित सुरेश महाराज का पाद पूजन कर गुरु पूर्णिमा का महोत्सव मनाया गया।

Guru poornima, Indore news, Madhya Pradesh news, Indore Hindi news, Madhya pradesh Hindi news, इंदौर न्यूज, मध्यप्रदेश न्यूज

Indore
Madhya Pradesh
Madhya Pradesh news
Guru poornima
इंदौर
मध्यप्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button