एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore में शुरू हुई पोस्टर पॉलिटिक्स, कमलनाथ को बनाया निशाना

MP में विधानसभा चुनाव का संग्राम छिड़ चुका है, जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल एक दूसरे पर निशाना साधने और आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. वहीं अब एक बार सियासत के गढ़ इंदौर में चौक-चौराहों पर कुछ ऐसे बैनर पोस्टर लगे हुए नजर आ रहे हैं, जिन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर अलग-अलग तरह की बातें लिखी हुई हैं. वहीं अब इन पोस्टरों के सामने आते ही सियासत का सिलसिला रफ्तार पकड़ने लगा है, जहां कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है, तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आरोपों को निराधार बताया है.

सियासत के गढ़ इंदौर के चौक-चौराहों पर कुछ बैनर पोस्टर लगे नजर आ रहे हैं, जिन पर लिखा हुआ है- पंजाब में आतंकवाद के जन्मदाता कमलनाथ क्या मुख्यमंत्री बनने लायक हैं? वहीं इन पोस्टरों पर नीचे किसी मध्यप्रदेश युवा मंच संस्था का नाम लिखा हुआ है. इधर, देर रात को लगाए गए इन पोस्टरों के सुबह होते ही सामने आने पर सियासत शुरू हो गई, जहां पोस्टर्स को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आरोपों को निराधार बताया है.

मध्यप्रदेश में अब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख पास आ रही है, जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. इधर, इंदौर शहर में लगे कुछ पोस्टर्स के चलते अब सियासी सुगबुगाहट तेज हो चली है, जहां पोस्टर्स लगने से आहत कांग्रेस अब बीजेपी पर आरोप लगा रही है, तो वहीं बीजेपी इन आरोपों को नकारते हुए कांग्रेस पर पलटवार कर रही है. बहरहाल, इंदौर में शुरू हुआ सियासत का पोस्टर वार कहां जाकर थमता है. ये आने वाला वक्त बताएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button