ताजा-खबरबॉलीवुडविशेष

Bollywood news: रजनीकांत की फिल्म’जेलर’ ने की शानदार ओपनिंग, पहले दिन हुई धुआंधार कमाई

रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने 10 अगस्त को थिएटर्स में अपनी दस्तक दी। ये साउथ सुपरस्टार थलाइवा की 169वीं फिल्म है। रजनीकांत की ‘जेलर’ ओरिजनल तमिल भाषा में बनी है। जहां फिल्म ‘जेलर’ को ‘गदर 2’ और ‘ओह माय गॉड-2’ के एक दिन पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। जहां थलाइवा की फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा दी है।

रजनीकांत और तमन्ना भाटिया स्टारर इस फिल्म की पहले दिन की कमाई इंडिया में 50 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। रजनीकांत और तमन्ना भाटिया स्टारर साउथ में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही सफलता के झंडे गाड़े दिए । रजनीकांत का स्टारडम इंडिया के साथ-साथ विदेशो में भी है। सिंगापुर से लेकर यूएसए तक में रजनीकांत की बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई गई और उस पर थिएटर के बाहर फैंस माला चढ़ाते हुए नजर आए। सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट की मानें तो ‘जेलर’ ने गुरुवार को रिलीज होते ही पहले दिन लगभग 49 करोड़ की इंडिया में नेट कमाई की है।

रजनीकांत और तमन्ना भाटिया स्टारर इस फिल्म को 78 परसेंट थिएटर भरे हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की तमिलनाडु में अब तक टोटल कमाई लगभग 25 करोड़ हुई है, जबकि कर्नाटक में इस फिल्म ने 11 करोड़ के आसपास शानदार बिजनेस किया । आंध्रप्रदेश-तेलांगना के मार्केट में फिल्म ने लगभग 7 करोड़ का बिजनेस हुआ है। रजनीकांत की फिल्म का रिलीज होना साउथ में किसी फेस्टिवल से कम नहीं है। ऐसे में तमिलनाडु और कर्नाटक की कई कंपनियों ने 2 दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी इस मूवी में कई बड़े सितारों ने कैमियो भी किया।

तमन्ना भाटिया के अलावा जैकी श्रॉफ, मोहनलाल और शिव राजकुमार जैसे कई सितारे रजनीकांत की फिल्म का हिस्सा बने। रजनीकांत की ‘जेलर’ ने सिर्फ इंडिया में ही शानदार बिजनेस नहीं किया, बल्कि यूएसए में पहले दिन पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। पहले दिन की तरह ही अगर वीकेंड पर रजनीकांत की बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि वीकेंड तक ये फिल्म 80 करोड़ के करीब बिजनेस कर सकती है। बेरहाल अब फिल्म को सनी देओल की ‘गदर 2’ एवं अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ से भी सामना करना पड़ेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button