एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Ujjain news: जोर-शोर से निकली भव्य तिरंगा यात्रा, सैंकड़ों लोगों ने एक साथ दिया खास संदेश

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उज्जैन में देशभक्ति से ओतप्रोत भारत माता की जयकारों के साथ जोरशोर से उज्जैन में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का टॉवर चौक से प्रारम्भ होकर विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में समापन हुआ। भव्य तिरंगा यात्रा में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति एवं शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के छात्र-छात्राएं उल्लास एवं उमंग के साथ शामिल हुए। यात्रा को हरी झंडी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 97 वर्षीय श्री प्रेमनारायण शर्मा आदि ने दिखाकर यात्रा को रवाना किया। प्रत्येक के हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए भव्य तिरंगा यात्रा में देशभक्ति से ओतप्रोत नारों की गूंज के साथ गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं चल रहे थे। देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से उज्जैन शहर सराबोर हुआ। भव्य यात्रा उमंग और उल्लास के साथ शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरी।

इस अवसर पर टॉवर चौक पर यात्रा प्रारम्भ होने के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल, विवेक जोशी, रूप पमनानी, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, जगदीश अग्रवाल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश कुमार पाण्डेय, पाणिनी संस्कृत महाविद्यालय के कुलपति, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण शर्मा ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर कहा कि हमारे देश का तिरंगा हमारी आन, बान, शान है। इसके लिये हम सबकुछ न्यौछावर कर सकते हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर हर घर तिरंगा फहराने की अपील पर पूरा देश तीन दिन तक राष्ट्रमय होकर घर-घर तिरंगा फहरा रहा है और आज 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली गई।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण शर्मा ने कहा कि हमने आजादी के दिन भी झंडा लहराया था और आज भी मैं स्वयं पुन: झंडा लहरा रहा हूं। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, नरेश शर्मा, कपिल यार्दे, सत्यनारायण खोईवाल, डॉ.सलूजा, वीरेंद्र कावड़िया, विशाल राजौरिया तथा शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे। तिरंगा यात्रा के मार्ग पर विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओं आदि ने यात्रा में चलने वालों पर पुष्पवर्षा की। यात्रा प्रारम्भ होने पर शंखध्वनि की गई और तिरंगा यात्रा के प्रारम्भ में टॉवर चौक पर छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button