खरगोन में थोकबंद तबादलों से आक्रोशित हुए शिक्षक, तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरे !

खरगोन में थोकबंद तबादलों से आक्रोशित हुए शिक्षक, तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरे !
Spread the love

खरगोन- खरगोन में शिक्षकों के किए गए थोक बंद ट्रांसफर के विरोध में शिक्षक संघ ने सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की. वहीं जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

मध्यप्रदेश के खरगोन में शिक्षकों ने विसंगति पूर्ण शिक्षकों के किए गए थोक बंद ट्रांसफर करने के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा. सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मध्य शिक्षक संघ के नेतृत्व में सरकार के विरोध में तख्तियां लेकर बारिश में सड़क पर उतरे और छाता लेकर रैली में शामिल हुए.

वहीं शिक्षकों का कहना है की जल्दबाज़ी में कई दिव्यांग शिक्षकों के भी स्थानांतरण कर दिए गए. करीब 400 जिले में करीब 400 शिक्षकों के स्थानांतरण कर दिए गए जो अनुचित है, स्थानांतरण नियमानुसार किया जाना था. इस तरह ट्रांसफर करने से कई शिक्षकों को भारी परेशानी हो रही है और इससे शिक्षकों में असंतोष और आक्रोश है.

कुल मिलाकर जल्दबाज़ी में शिक्षकों के किए गए ट्रांसफर से शिक्षकों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है, लिहाजा शिक्षक सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर गए है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED