इंदौर | व्यापमं घोटाले के प्रमुख व्हिसलब्लोअर आनंद राय ने व्यापम घोटाले को लेकर बड़ा बयान दिया है राय ने कहा है की हमने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से व्यापम घोटाले मामले में चर्चा की है उन्होंने आश्वासन दिया है की जल्द ही पूरे मामले को उजागर किया जायेगा…
प्रदेश के सबसे चर्चित घोटाले व्यापाम का जिन्न एक बार फिर लोकसभा चुनाव के पहले बहार आता हुआ नजर आ रहा है …आयकर छापो के बाद मची सियासी उथपपाठक के बिच इ-टेन्डिंग घोटाले और व्यापम घोटाले पर फिर सियासत शुरू हो गई है … इस कड़ी में व्यापम के प्रमुख व्हिसलब्लोअर आनंद राय ने इस पुरे मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से भी इस मामले में चर्चा की है.. कपिल सिब्बल ने क्या आश्वासन दिया है कि पूरे मामले को जल्द और उजागर किया जाएगा …..राय ने मिडिया से चर्चा के दौरान कहा की व्यापम मामले में 3 से ज्यादा मिनिस्टर और मिसिस मिनिस्टर के भी नाम है लेकिन राय ने शिवराज सिंह आर साधना सिंह का नाम इस बार सीधे सीधे तौर पर नहीं लिया..
राय ने कहा की मुख्यमंत्री के निजी सहायक प्रवीण कक्कड़ के बाद कमलनाथ सरकार फिर हरकत में आई है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए भ्रस्टाचार के खिलाफ लगातर करवाई होना चाहिए ..तो वही सीबीआई की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न खड़े किये …
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के निजी सहायक प्रवीण कक्कड़ पर आयकर छपे के बाद सरकार ने ने एक बार फिर व्यापम घोटाले की फाइल खोली है ..सूत्रों की मानें तो देर रात एसटीएफ ने तकरीबन 60 लोगों खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है बहरहाल दर्जनों मौतों के बाद यह पूरा मामला एक पहेली बना हुआ है …बस समय समय पर इसे राजनितिक पार्टिया अपने फायदे के लिए उठाती है और धीरे धीरे चुनाव के बाद इसे ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाता है ….
COMMENTS