भोपाल में साध्वी प्रज्ञा का इमोशनल कार्ड!

भोपाल में साध्वी प्रज्ञा का इमोशनल कार्ड!
Spread the love

भोपाल | भोपाल से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर चुनावी रणनीतियों में जुट गई है..हुजूर विधानसभा और उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ साध्वी प्रज्ञा ने बैठक आहूत की..इस दौरान साध्वी प्रज्ञा के आंसू जेल में मिली यातनाओं को याद कर बह निकले..

भोपाल के अपने पहले चुनावी कार्यक्रम में भगवा पहने पहुंचीं 49 साल की प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मुद्दों को भावुकता के अंदाज में लपेटा और कथित तौर पर पुलिसिया ज्यादती की बातें करते हुए राजनीति नहीं बल्कि धर्मयुद्ध लड़ने की हुंकार भरी. इससे पहले उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए अदालत में याचिका भी दायर हो गई…
हुजूर विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं के सामने प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा श्जब मुझे गैरकानूनी तरीके से लेकर गए तो 13 दिन तक रखा. हिरासत में मुझे मोटे बेल्ट से पीटा गया. उसे झेलना आसान नहीं था. पूरा शरीर सूज जाता था, सुन्न पड़ जाता था. दिन और रात पीटते थे. मैं आपको अपनी पीड़ा नहीं बता रही हूं. लेकिन इतना कह रही हूं कि कोई महिला कभी इस पीड़ा का सामना न करे…
वही उत्तर विधानसभा में भी प्रज्ञा ने कार्यकर्ताओं के साथ जीत की रणनीति बनाई..इस दौरान प्रज्ञा के साथ मंच पर मौजूदा सांसद अलोक संजर….महापौर आलोक शर्मा सहित कई बड़े नेता मौजूद थे जिन्होंने जी जान से प्रज्ञा ठाकुर को जीताने का संकल्प लिया…

कुल मिलाकर प्रज्ञा उन्ही मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की तैयारी में है जिन्हे लेकर उन्हें जेल में यातनाएं सहना पड़ी.एक तरफ सियासत के चाणक्य और दूसरी तरफ एक भाजपा का भगवा…..बहरहाल अब देखना होगा की कौन जीत का परचम लहराता है…

 

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED