ग्वालियर | ग्वालियर में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहाँ तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर सुरक्षा गार्ड की हत्या कर बैंक की वैन से आठ लाख रुपये लुटने के बाद फरार हो गए..
शहर में कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 8 लाख की लूट हो गई है. घटना शिवपुरी लिंक रोड की है। जहां पर सीएमएस कंपनी की कैश वैन पर तैनात गार्ड को गोली मार दी गई है.. गार्ड की मौके पर मौत हो गई..वहीं वैन के ड्राईवर को छर्रे लगें हैं। कैशियर अपनी जान बचाने में कामयाब हुआ..जबकि लूट की ये सनसनीखेज वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई…जरा आप भी देख लीजिए कितने बेखोफ होकर लूट को अंजाम दे रहे है ये बदमाश….
हत्या और लूट की जानकारी मिलते ही ग्वालियर एसपी अमन सिंह राठौर घटना स्थल पर पहुंचे जहां सीसीटीवी कैमरे को चैक कर तुरंत एलर्ट जारी किया है
कुल मिलाकर, संदेह के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को उठाया है, उनसे पूछताक्ष कर रही है, बहरहाल बंधूक के दम पर लूट से इलाके में सनसनी फैल गई है
COMMENTS