भोपाल . पहले कांग्रेस में संभावित बगावत का आकलन करने में चुक औऱ फिर उपचुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद एमपी कांग्रेस के दो महत्वपूर्ण पद पर विराजमान पीसीसी चीफ कमलनाथ की कुर्सी अब डोलने लगी है। अपने पार्टी के बागियो के कारण पहले ही सीएम की कुर्सी गंवाने वाले कमलनाथ पर नेता प्रतिपक्ष पद छोड़ने का काफी दवाब है। लिहाजा नाथ ने मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए पूर्व गृह मंत्री और आदिवासी नेता बाला बच्चन का नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए आगे बढ़ाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं के बीच बाला बच्चन के नाम पर सहमति बन गई है और हाईकमान ने भी उस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ये फैसला पार्टी हाईकमान को करना है। नेता प्रतिपक्ष से हटने के बावजूद कमलनाथ राज्य में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि कमलनाथ के करीबी बाला बच्चन वर्ष 2013 से 2018 तक कांग्रेस विधायक दल के उपनेता की भूमिका निभा चुके हैं। आदिवासी नेता बाला बच्चन को लेकर सभी वरिष्ठ नेता सहमत हो गए है। अगर अब कोई और अड़चन नहीं आती है तो यह माना जा रहा है कि बाला बच्चन मध्यप्रदेश विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष बन जाएंगे। ऐसे में एमपी कांग्रेस पर कमलनाथ की पकड़ बनी रहेगी।
COMMENTS