ग्वालियर। हाईकोर्ट की युगलपीठ ने डेंगू को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि शहर में फैल रही बीमारियों के लिए नगर निगम और शासन दोनों पूरी तरह से जिम्मेदार है। अब डेंगू के साथ जीका वायरस के मामले भी सामने आने लगे हैं। शहर में डेंगू और जीका वायरस की रोकथाम के लिए कोई उपाय नहीं किए गए। डॉक्टरों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया, अगर कोई व्यक्ति बीमरा होता है तो उसका इलाज कौन करेगा। इस समस्या से निपटने के लिए क्या कदम उठाए गए। शासन ने डेंगू व जीका वायरस से प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए क्या व्यवस्था की गई। अगले सप्ताह तक न्यायालय में नगर निगम और शासन रिपोर्ट पेश करे।
कुल मिलाकर जीका वायरस से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतेजामात नहीं है मसलन डॉक्टरों को चुनाव ड्यूटी में लगा कर इस परेशानी को और बड़ा दिया है.
COMMENTS