देपालपुर के प्रसिद्ध 24 अवतार मंदिर में लगा भक्तों का तांता, ऐसे मनाया कृष्ण जन्मोत्सव!

देपालपुर के प्रसिद्ध 24 अवतार मंदिर में लगा भक्तों का तांता, ऐसे मनाया कृष्ण जन्मोत्सव!
Spread the love

इंदौर- देपालपुर के प्रसिद्ध 24 अवतार मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूम-धाम से मनाया गया. दरअसल देश के पांचवे धाम के नाम से जाने जाने वाले श्री 24 अवतार मंदिर में आकर्षक रूप से पालना सजाकर भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया तो साथ ही नगर के प्राचीन नरसिंह मंदिर में भी भगवान नरसिंह का आकर्षक शृंगार किया गया.

पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वही दूसरी और इंदौर के देपालपुर नगर में भी जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली. जहां देर रात तक मंदिरों में कृष्ण भक्त झूमते नज़र आए और जैसे ही रात के 12:00 बजे मंदिरों में भक्तों का सैलाब देखने को मिला. हर कोई कृष्ण भक्ति में डूबा नज़र आया. यहां देपालपुर के मंदिरों में भगवान का आकर्षक शृंगार किया गया वही देश के पांचवे धाम के नाम से जाने वाले श्री 24 अवतार मंदिर में आकर्षक रूप से पालना सजाकर भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया. साथ ही नगर के प्राचीन नरसिंह मंदिर में भी भगवान नरसिंह का आकर्षक शृंगार किया गया.

वही पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया की हमारे लिए गौरव की बात है कि देश के पांचवे धाम के नाम से जाने वाले श्री 24 अवतार मंदिर में धूम धाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया.

कुल मिलाकर श्री 24 अवतार मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर देश में हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाया गया. देर रात तक भक्त मंदिरों में कृष्ण भक्ति में लीन होकर नाचते और झूमते नज़र आए.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED