राहुल गांधी ने जिस नेता का बनाया था वीडियो उस पर बरसे मंत्री सज्जन सिंह वर्मा !

राहुल गांधी ने जिस नेता का बनाया था वीडियो उस पर बरसे मंत्री सज्जन सिंह वर्मा !
Spread the love

सीहोर | देवास लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गायक प्रह्लाद सिंह टिपानिया के आरोपों पर पलटवार करते हुए कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा राजनीति को समझने में वर्षो लग जाते है, राजनीति के रास्ते कांटो से भरे होते है जिसमे मंजिले आसानी से नही मिलती

गायक प्रह्लाद सिंह टिपानिया को लोकगायिकी के क्षेत्र में तो खूब नाम मिला, लेकिन सियासत के क्षेत्र में सफलता नहीं मिल पाई. देवास से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े पद्मश्री प्रह्लाद सिंह टिपानिया ने करारी शिकस्त के बाद अपना दर्द बयां किया है. इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए कांग्रेस के ही बड़े नेताओं को जिम्मेदार ठहराया.साथ ही कांग्रेस के नेताओं पर जाति के आधार पर पक्षपात का भी गंभीर आरोप लगाया, वही प्रह्लाद टिपानिया के बयान पर पलटवार करते हुए PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा ….प्रहलाद टिपणियां के पास केवल डेढ़ महीने की राजनीति समझ है…क्योंकि राजनीति को समझने में वर्षो लग जाते है, राजनीति की डगर इतनी आसान नही होती.
दरअसल मंत्री सज्जन वर्मा ने आष्टा में आयोजित नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार की इफ्तार पार्टी में शामिल होने आये थे..इस दौरान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार का ठीकरा भी कुछ इस अंदाज में EVM पर फोड़ दिया.
कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार टिपानिया की टीस भी सामने आई तो वही मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी कुछ अपने ही अंदाज में टिपानिया पर निशाना साध दिया…बहरहाल लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में अंदरखाने बयान बाजियां तेज हो गई है…

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED