इंदौर. इंदौर के आई हॉस्पिटल में हुए ऑंखफोड़वा कांड के बाद गंभीर हुई कमलनाथ सरकार 8 मरीजो की आंखों की रोशनी लाने में कामयाब हुई है. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने चोइथराम अस्पताल पहुंचकर मरीजों का फॉलोअप लिया. इस दौरान मंत्रीजी ने मरीजों से चर्चा कर ना सिर्फ हाल जाना बल्कि मरीजों ने भी मंत्री जी के सर पर हाथ रख दुआएं दी.
इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि जब से ये घटना हुई है तब से इंदौर से लेकर चेन्नई तक हर छोटे बड़े डॉक्टर से चर्चा कर रहा हूं मरीजों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. पीड़ित मरीजों के बीपीएल कार्ड, पेंशन,आवास की व्यवस्था के साथ ही सरकार मरीजों का जीवनभर मुफ्त इलाज कराएगी.
COMMENTS