भोपाल। कमलनाथ मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे,मंत्री पद मिलने के सवाल पर कंप्यूटर बाबा बोले, मंत्री पद देना पार्टी के हाथ में है. संत समाज को आने वाली सरकार पर पूरा भरोसा है. कमलनाथ को हिला पाने का दम किसी में नहीं है,इसी बीच कंप्यूटर बाबा ने एक और बड़ा बयान दिया है,बाबा ने कहा कि कमलनाथ के सीएम बनते ही उनसे मांग करेंगें कि वे नर्मदा के अवैध उत्खनन कराने वाले मास्टरमाइंड लोगों पर कार्रवाई करे और महीने भर के अंदर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाए.
दरअसल,कम्प्यूटर बाबा आज कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए है ,उनके साथ कई साधु संत भी इस समारोह में शामिल हुए है ,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी,लोकसभा में भी वे भाजपा के खिलाफ इसी तरह से प्रचार करेंगें,भाजपा की हार का कारण सन्तो की नाराजगी है और इसी के चलते ही शिवराज सत्ता से बाहर हुए.
कुल मिलाकर अब लोकसभा चुनाव के नजदिग है,और कम्प्यूटर बाबा ने विरोध में प्रचार की ठान ली है ऐसे में बाबा एक फिर बीजेपी के लिए मुश्किले कड़ी कर सकते है
COMMENTS