इंदौर में आज़ादी के जश्न की तैयारी हुई पूरी, परेड का हुआ रिहर्सल।

इंदौर में आज़ादी के जश्न की तैयारी हुई पूरी, परेड का हुआ रिहर्सल।
Spread the love

इंदौर- 15 अगस्त की परेड को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इंदौर के आरएपीटीसी ग्राउंड में लगातार पुलिस बल परेड की रिहसर्ल करता नजर आ रहा है. परेड में कुछ खामी ना रहे इसके लिए एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र ने जायज़ा लिया.

आपको बता दे की हर साल 15 अगस्त को पुलिस की परेड आयोजित होती हैं जिसमें सरकार के मंत्री, प्रसाशनिक स्तर के अधिकारी और आम नागरिक मौजूद रहते हैं. इसी परेड की इंदौर के पीटीसी ग्राउंड में तैयारियां जोरो पर हैं.

परेड में किसी तरह की कुछ खामियां नहीं हो इसके लिए एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसका जायज़ा लिया और कमियों को दूर करवाते हुए कुछ संशोधन भी करवाए. बता दें कि इस बार मुख्य आयोजन में प्रदेश के स्वास्थय मंत्री तुलसी सिलावट मुख्य अतिथि रहेंगे. एसएसपी ने मीडिया को बताया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जो दो से तीन घंटे तक चलेगा. कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों को लेकर रिहर्सल की गई.

बतादें कि इस बार 15 अगस्त और रक्षा बंधन दोनों साथ में हैं, जिसके चलते पुलिस विभाग ने कमर कस रखी हैं. वहीं 15 अगस्त की परेड को लेकर भी पुलिस बल और तमाम बड़े स्तर के अधिकारी इसमें व्यस्त नजर आ रहे हैं.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED