कोरोना योद्धा डॉ. शुभम उपाध्याय के इलाज की कहानी है दर्दनाक, शिवराज-कमलनाथ की आंखें हुईं नम!

कोरोना योद्धा डॉ. शुभम उपाध्याय के इलाज की कहानी है दर्दनाक, शिवराज-कमलनाथ की आंखें हुईं नम!
Spread the love

भोपाल .  आम लोगों की जिंदगी बचाने वाला शख्स आखिरकार जिंदगी से हार गया। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शुभम उपाध्याय की बुधवार को भोपाल में मौत हो गई। डॉ. शुभम पिछले कई दिन से भोपाल में भर्ती थे और शिवराज सरकार ने बेहतर इलाज के लिए युवा डॉक्टौर को एमजीएम हॉस्पिटल चेन्नई भेजने की तैयारी कर रखी थी। डॉ. शुभम के निधन पर सीएम शिवराज और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी ट्वीट कर दुख जताया।  सागर विधायक शेलेन्द्र जैन ने भी 26 वर्षीय इस य़ुवा कोरोना वॉरियर के निधन पर शोक प्रकट किया है।

इससे पहले डॉ शुभम उपाध्याय के पिता ने एक वीडियो जारी कर अपने बेटे के समुचित इलाज के लिए सरकार और आम लोगों से सहायता राशि देने की गुहार लगाई थी। जिसपर सरकार ने एक करोड़ रुपए सहायता देने की घोषणा की थी, लेकिन इससे पहले ही शुभम की मौत हो गई।  वहीं डॉ शुभम उपाध्याय के निधन को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने इसे लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।  कांग्रेस के हमले पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED