भोपाल . प्रदेश से शिवराज सरकार की विदाई की पटकथा लिखने वाले किसान नेता शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्का जी किसानों को लेकर एकबार फिर सड़क पर उतरने की तैयारी में है। 2017 में प्रदेशभर में किसान आंदोलन के जरिए शिवराज सरकार की नींद हराम करने वाले कक्का जी मोदी सरकार के तीन कृषि विधेयकों के विरोध में पंजाब की तर्ज पर प्रदेश में बड़ा जनांदोन करने जा रहे हैं। सोमवार को अपने आवास पर आय़ोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने इसकी जानकारी दी। कक्काजी ने कहा कि बेरोजगार और किसान इस आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। किसान नेता शिवकुमार शर्मा ने मोदी सरकार पर अंबानी और अंडानी जैसे व्यावसायिक घरानों को नए कृषि कानून के जरिए फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। शिवराज सरकार के आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अभियान पर निशाना साधते हुए इसे एक जुमला करार दिया है। कुल मिलाकर उपचुनाव में भारी जीत दर्ज कर कांग्रेस को पस्त करने वाली शिवराज सरकार के खिलाफ कक्काजी ने एक नया मोर्चा खोल दिया है। 2018 में बीजेपी की सत्ता से विदाई में इन्हीं कक्काजी ने निर्णायक भूमिका अदा किया था, ऐसे में शिवराज सरकार इससे कैसे निपटती है ये देखना दिलचस्प होगा।
5000on
Not found any post
COMMENTS