भोपाल- मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की चर्चाओं के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने पर कमलनाथ सरकार की मंत्री इमारती देवी ने नाराज़गी ज़ाहिर की है।
कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सिंधिया के चैयरमैन बनाए जाने के बाद से पार्टी में एक बार फिर से दो फाड़ हो गई है। सिंधिया खेमे के नेता नाराज़ हैं। मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने सिंधिया को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी देने पर नाराज़गी जताई है।
इमरती देवी ने पार्टी के फैसले पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा मैं इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं हूं। पार्टी जाने, महाराज जाने या राहुल गांधी जाने पर मैं इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं हूं। अगर महाराज को कोई जिम्मेदारी देनी है तो मध्यप्रदेश में दें महाराष्ट्र में महाराज को कौन पूछेगा। इमरती देवी इस फैसले से बेहद नाराज़ दिखीं।
बता दे कि सिंधिया को ऐसे समय महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी है जब मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में उनका नाम चल रहा है। जिससे सिंधिया खेमे के तमाम विधायक और मंत्री नाराज़ है।
COMMENTS