देवास– बागली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस द्वारा स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें अपनी सुरक्षा और पुलिस प्रशासन से जुड़ी जानकारियों के बारे में जागरूक किया गया.
दरअसल, जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी के निर्देशन में थाना प्रभारी अमित सोनी द्वारा स्वयं की सुरक्षा कैसे की जाए, साथ ही पोस्को एक्ट, सीटीजन कॉप एप, कानून के बारे मे भी जानकारी दी गई. साथ ही एसआई सपना रावत ने छात्राओं से चर्चा कर महिला सम्बंधित कानून के बारे मे विस्तार से चर्चा की एवं स्वयं की सुरक्षा कैसे की जाए उसके बार मे भी छात्रों को बताया गया.
वहीं थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया की यह अभियान लगातार जारी रहेगा प्रत्येक शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं से संवाद हमारी पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा है.
कुल मिलाकर इस पूरे अभियान के तहत स्टूडेंट्स को जागरूक किया जा रहा है की कैसे वह खुद की सुरक्षा को सुनिश्चित करें. साथ ही उन्हें भविष्य को उज्व्वल बनाने के लिए भी मोटीवेट किया गया.
COMMENTS